
बाघल टाइम्स
अर्की

1जून : मानव कल्याण समिति की वर्चुअल बैठक समिति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जानकारी देते हुए समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि समिति शीघ्र ही होम केयर चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापित करने पर विचार कर रही है । जिसके माध्यम से एक आक्सीजन कन्सेट्रेटर व कुछ ऑक्सीमीटर आम जनता के लिए उपलब्ध किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार इसमें धीरे-2 उपकरणों की संख्या बढाई जा सकेगी ।
वंही समिति के संस्थापक डाॅ संत लाल शर्मा ने बताया कि रूस स्थित प्रवासी भारतीयों व वहां के बाशिंदों का एक समूह एड फार इंडिया , तीन आक्सीजन कन्सेट्रेटर समिति को जल्द ही करेंगे । इनमें से दो उपकरण तुरंत अर्की अस्पताल को भेंट किए जाएंगे व एक उपकरण समिति के होम केयर चिकित्सा उपकरण बैंक के अधीन आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा ।

समिति के सदस्यों ने इस भेंट के लिए रूस स्थित एड फार इंडिया ग्रुप तथा विशेषकर अजय कपाटिया के प्रति आभार जताया जिन्होंने विदेश में रहते हुए अपनी जन्मभूमि के प्रति फर्ज निभाया है ।
इस अवसर पर रोशन लाल वर्मा , अशोक भारद्वाज, देवेन्द्र पाल , गोपाल लाल , केशव राम , प्रकाश चंद शर्मा , प्रो संजय शर्मा , प्रो प्रेम सिंह पंवर , सोहन लाल , राजेंद्र गौतम व रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे ।