
रितिका शर्मा ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर सहायक प्रोफेसर, पी०एच०डी० के लिए किया क्वालीफ़ाई।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो : ( 24 फरवरी) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तहत यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
इस परीक्षा में जिला शिमला के मढोड़घाट की रितिका शर्मा ने 300 में से 184 अंक लेकर यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। रितिका शर्मा ने सहायक प्रोफेसर और पीएचडी के लिए क्वालीफ़ाई किया है। उसने यह उपलब्धि बिना कोचिंग के हासिल की है। रितिका की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
उसने यह साबित कर दिया कि कैसे मेहनत और लग्न से बिना कोचिंग के भी सफलता हासिल की जा सकती है।
रितिका शर्मा की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
बता दें रितिका शर्मा के पिता जितेंद्र शर्मा खेतीबाड़ी का काम करते है तथा माता वैजयंती शर्मा एक गृहिणी है।
पिता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी, तथा जेबीटी, टेट, के अलावा फोरेंसिक लैब जुंन्गा से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की है।