
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21 दिसंबर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने की अनुमती मिलने पर विद्यालय प्रबंधन समीति ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य नीना ठाकुर , प्लानीया पंचायत के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समीति अध्यक्ष मदन लाल शर्मा , मुख्य सलाहकार नरेश शर्मा व समस्त अभिभावक वर्ग ने जयराम ठाकुर तथा शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं तथा क्षेत्र के अन्य अन्य बच्चों को वाणिज्य की कक्षाएं शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा।

बता दे बीते कुछ महीने पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था तथा विद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की थी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय स्टाफ तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री से वाणिज्य विषय की कक्षाएं जल्दी शुरू करने का आग्रह किया था। जिस पर अब जल्द ही उक्त विषय को लेकर कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगीवही प्रबंधन समिति ने विद्यालय भवन की शेष दो मंजिलों के निर्माण कार्य को भी शुरू किए जाने काभी सरकार से आग्रह किया है।
