
27 March 2021
बाघल टाइम्स
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनसीसी की ‘ए’ प्रमाणपत्र परीक्षा आयोजित की गई।यह परीक्षा 1-एचपी एनसीसी बटालियन के निर्देशानुसार आयोजित हुई।इस परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन सहित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय अर्की तथा दाड़लाघाट के 74 कैडेट्स ने भाग लिया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के निर्देशानुसार सभी केडेट्स की थर्मल स्कैनिंग की गई तथा परीक्षा हॉल में सभी एसओपी नियमों का पालन किया किया गया।इस परीक्षा में एनसीसी प्रभारी कुमारी सुमन बट्टू के साथ हवलदार राजेश वर्मा तथा हवलदार संजीव कश्यप ने अपनी सेवाएं प्रदान की।इनके नेतृत्व में सभी कैडेट्स ने ड्रिल में भाग लिया तथा सभी ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया।
