बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
1 जून : पुलिस थाना बागा में प्रेम लाल पुत्र रामदितु गांव बोई डाकघर बेरल ने ब्यान दिया कि रविवार को जब प्रेम लाल व जयदेव शाम के समय अपने घर बोई जा रहे थे,तो द्रोबड़ कैंची के पास चमारु राम,नरेन्द्र कुमार व धर्मपाल रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे।उन में से नरेन्द्र कुमार ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ बतमीजी की तथा उसे गले से पकड़कर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच धर्मपाल भी उसे पकड़कर सड़क के ऊपर ले गया तथा उपरोक्त तीनों व्यक्ति कहने लगे कि वे उसे उस जगह से नीचे फैंक देंगे।इसी बीच जयदेव ने बीच बचाव करते हुए उसे उन लोगों के चंगुल से छुड़ाया।इसके पश्चात उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बागा में आईपीसी की धारा 341,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
