
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 फरवरी)बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में भारत स्काउट एंड गाइड की इकाई द्वारा स्काउटिंग के जन्म दाता लॉर्ड बेडन पॉवेल का जन्म दिवस हर्षो उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने की। इस अवसर पर स्काउट मास्टर तथा शरीरिक शिक्षक मेहर चंद ने विधार्थियो को लॉर्ड बेडन पावेल के जीवन के बारे मे जानकारी दी।
इस अवसर पर बच्चो ने पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और भाषण आदि कार्यक्रम मे भाग लिया। गाइड कैप्टन शर्मिला कुमारी ने भी स्कॉट गाइड के महत्व से बच्चों को अवगत कराया। इस मौके पर प्रवक्ता हिंदी ,भीम सिंह, डी पी ई अजय त्यागी ,कला अध्यापक केशव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
