
रामा विद्यालय दधोगी के छात्र दुष्यंत ने एनएमएमएस परीक्षा में जिला भर में पाया11वां स्थान
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (02 जून)राजकीय माध्यमिक विद्यालय दधोगी के छात्र दुष्यंत शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा ने एनएम एमएस परीक्षा में जिला भर में 11 वां स्थान प्राप्त किया है।

जानकारी देते हुए विद्यालय प्रभारी खेमराज शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई । इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12 हज़ार की राशि अनुगृहित की जाती है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस विद्यालय के दो छात्रों ने स्वर्णजयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप जीत कर पूरे जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया था।
विद्यालय प्रभारी ने इस उपलब्धि पर छात्र के अभिभावकों , विद्यालय के अध्यापकों तथा समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी है।