राधाकृष्ण मंदिर साई में श्रीमद देवी भागवत महापुराण सम्पन्न।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो/ 28 जनवरी/ अर्की उपमंडल के साई गांव में स्थित सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा मंगलवार को सम्पन्न हो गई।
19 जनवरी से शुरू हुई इस कथा में सैकड़ों भक्तों और श्रद्धालुओं ने माता के विभिन्न रूपों की दिव्य कथा का आनंद लिया।
कथा व्यास आचार्य रामकृष्ण शर्मा ने मां जगदंबे की महिमा का गुणगान करते हुए पांडाल में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं को उपदेश दिया कि हमें माता रानी की भक्ति करनी चाहिए, माता अपने भक्तों के जीवन से हर विपत्ति को हर लेती है।
वहीं सोमवार रात्रि जागरण में पंजाबी भजन गायक जसविंदर सिंह जस्सी जागरण मंडली ने अपनी भक्तिमयी प्रस्तुति से समा बांध दिया। जागरण में मौजूद लोग माता रानी के भक्ति गीतों पर मस्ती में नाचने लगें।
इस दिव्य आयोजन में जीतराम भारद्वाज, अनंतराम भारद्वाज, हरीश, राहुल आदि का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा कमलेश कुमार, हेमराज शर्मा, पवन कुमार, योगेश, यतिन, रितुल, विक्की आदि सेवार्थ मौजूद रहे।