
बाघल टाइम्स
शिमला

29 मई :सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों द्वारा शिमला शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव व सावधानियां पर जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि नाट्य दल के कलाकारों ने कसुम्पटी, बी.सी.एस., खलीनी बस स्टाॅप, पुराना बस अड्डा, सब्जी मण्डी, विकासनगर, पंथाघाटी आदि स्थानों पर लोगों को सही ढंग से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने तथा उचित दूरी बनाए रखने से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की।
प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, आंख, नाक या मुंह को न छूने तथा खांसते व छींकते समय नाक व मुंह को ढकने आदि के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है ताकि कोरोना महामारी से निपटने में सहायता मिल सके।