राजकीय सी एन्ड वी अध्यापक संघ ने की मांग, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार


बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (10 जनवरी)  हिमाचल प्रदेश राजकीय सी एन्ड वी अध्यापक संघ के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष दुर्गा नन्द शास्त्री ने सरकार द्वारा जारी छटे वेतन आयोग का विरोध करते हुए कहा, कि पंजाब की तर्ज पर लागू न करके सरकार ने इस पर कैंची चला दी है, जिसमें 16 वर्ष तक लम्बा इन्तजार करने के बाद भी समस्त शिक्षको व अन्य कर्मचारियों को वित्तिय लाभ न होकर प्रति माह औसतन 5 हजार रु का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यद्यपि सरकार रिकवरी करने से इनकार कर रही है परन्तु इस वेतनमान के दूरगामी परिणाम भी सुखद नही दिखाई दे रहे है।
प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री ने सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की है,क्योंकि पिछले कल रावमापा बाल(हमीरपुर) में नव निर्वाचित राजकीय सी एन्ड वी अध्यापक संघ की कार्यकारिणी ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया, गया कि पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाए।

.

नव निर्वाचित कार्यकारिणी में सोलन जिला ने दो प्रमुख पदों पर निर्विरोध कब्जा किया,जिसमे प्रदेशाध्यक्ष दुर्गानन्द शास्त्री व देवदत्त शर्मा को महासचिव चुना गया।इसके अतिरिक्त राज्य कोषाध्यक्ष रमन सोहर ऊना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप राम चंदेल बिलासपुर, राज्य कार्य समिति अध्यक्ष गणेश दत्त शास्त्री हमीरपुर, राज्य महिला विंग की अध्यक्ष सपना राणा कांगड़ा को चुना गया।
इस अवसर पर कुल्लू जिला प्रधान ओम प्रकाश,किन्नौर के प्रधान किरण विष्ठ,कांगड़ा के प्रधान गुरदयाल,सोलन के प्रधान कमल चन्द,बिलासपुर के प्रधान रवि शर्मा,हमीरपुर के प्रधान सुरेंद्र कुमार,मंडी के वरिष्ठ उप प्रधान संदीप सकलानी,सिरमौर के कोषाध्यक्ष दलीप राणा व संघ के जिला प्रतिनिधियो ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!