
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 दिसंबर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे विशेष शिविर के दौरान विद्यालय सौंदर्य करण करवाया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार जानकारी देते हुए बताया कि बौद्धिक सत्र में आपदा प्रबंधन पर विद्यालय के भूगोल प्रवक्ता मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने मॉक ड्रिल भी करवाई ।इसके अलावा अर्थशास्त्र प्रवक्ता नीना अटल ने बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे में व छात्राओं की शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी,और प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान अध्यापिका शिल्पा कुमारी ने बच्चों को किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके पश्चात सायं कालीन सत्र में नजदीक की बावड़ी की सफाई भी करवाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्म पाल शुक्ला व स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

.
