
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में नशा और कुपोषण पर नाटक के माध्यम से दी जानकारी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (31 मार्च) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में, छात्रों और लोगों नशा और कुपोषण के बारे में जागरूक करने के लिए, हंस फाउडेशन ने कलाकारों की एक टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के रेड क्रॉस और नशा निवारण समिति के प्रभारी अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि हंस फाउडेशन द्वारा नाटक और संगीत प्रदर्शन के माध्यम से नशा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना एक बहुत ही सराहनीय पहल है। उभरते हुए कलाकार रोहित वोहरा और रजनी वोहरा के गीतों को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सराहा।

हंस फाउंडेशन की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों पर नियमित रूप से नजर रखकर नशा नियंत्रण में योगदान कर सकते हैं और हंस फाउंडशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि छात्र नशीली दवाओं के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को बुरी संगति से बचना चाहिए और नशे और नशीली दवाओं से दूर रहकर अपने बहुमूल्य जीवन को बचाना चाहिए। उन्होंने घनागुघाट विद्यालय के छात्रों को नशा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया ।
प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने सभी छात्रों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। ।प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से भी अनरोध किया कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य और गतिविधियों पर ध्यान दें और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करें।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल शर्मा, डॉ विक्रांत,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार, शिक्षक देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार ,कामेश्वर, वर्मा, जोगिंदर कुमार, रोशन लाल ठाकुर, रवि राणा, खेम राज, बबीता शर्मा, भावना चंदेल,मदन लाल ठाकुर, ज्वाला दास ठाकुर, कुलभूषण, शांती देवी, सोमा देवी , अभिभावक और विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।