राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (28 फरवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रवक्ता हिंदी मान सिंह वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त एसएचओ दौलत राम भारद्वाज ने शिरकत की।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मानसिंह वर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करने और नशीले पदार्थों के सेवन से बचने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि दौलत राम भारद्वाज ने भी अपने जीवन अनुभव छात्रों के साथ सांझा किए । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से की गई। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध और थिरकने पर मजबूर किया।

इस मौके पर शारीरिक शिक्षक मेहरचंद के नेतृत्व में विद्यालय में स्थापित भारत स्काउट एंड गाइड इकाई ने अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को अपनी ओर आकर्षित किया।

 

इसके पश्चात प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यालय में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर क्षेत्र के सेवानिवृत्त पूर्व छात्रों को भी अखंड शिक्षा ज्योति मेरे विद्यालय से निकले मोती कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

 

इसके अलावा वर्षभर छात्रों द्वारा उनकी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि साहित अन्य अतिथियों द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

शैक्षणिक क्षेत्र में कविता, प्रोमिला, ज्योति, दीक्षा, मनीषा, वंशिका और गैर शैक्षणिक क्षेत्र में शीतल, हंसराज,किरण, दीक्षा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर शिक्षक दीपक ठाकुर, देवी सिंह,अमर सिंह,अजय त्यागी, कृष्णा कौंडल, शर्मिला, विरेन्द्र शर्मा, जगदीश, प्रशांत ,केशव वर्मा, कार्यालय सहायक नेकराम,प्रभुदयाल, खेमराज, महेंद्र, तृप्ता, रौशनी, परसराम, संतराम , विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य अभिभावक तथा अन्य कर्मचारी गण,उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!