
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो / राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगल में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा तथा एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी सुरम सिंह कंवर की उपस्थिति में हुआ।

जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापिका आरती ठाकुर ने बताया कि एन एस एस के अधिकारी ने बच्चों को सात दिवसीय कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। यह शिविर 14 फरवरी 2022 से लेकर 20 फरवरी 2022 तक चलेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को इस सात दिवसीय कार्यक्रम में सौंपे जाने वाली सभी जिम्मेदारियों को पूरे समर्पण तथा निष्ठा के साथ करने के लिए प्रेरित किया, तथा इस शिविर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ में प्यारे लाल चौहान, सुभाष ठाकुर, रीना देवी, रोहित ढडवाल, कुलदीप चंद व अभिषेक चौहान सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।