
दाड़लाघाट में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम।
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो : ( 22 अप्रैल ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर इको क्लब द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस की थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ से प्रेरित होकर विद्यार्थियों को अक्षय ऊर्जा संसाधनों के प्रयोग का संदेश दिया। इको क्लब की प्रभारी सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर इको क्लब के सभी छात्र अध्यापक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
