
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की की एनएसएस इकाई ने छेड़ा स्वच्छता अभियान”
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 जुलाई) राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष में महाविद्यालय में एक दिवसीय “परिसर स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश शर्मा द्वारा कारगिल शहीदों को याद करते हुए स्वयंसेवियों को राष्ट्र प्रेम में शिक्षा व स्वच्छता का महत्व के बारे में संबोधित किया।

इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. सुमन कुमारी एवं डॉ. धन देव शर्मा के दिशा निर्देशानुसार

परिसर मे उगी हुए जंगली झाड़िया व घास की सफाई की और सड़क, मार्ग, व पुष्प वाटिकाओ का सौंदर्यकरण किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि नए सत्र में एन एस एस इकाई का यह पहला कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में लगभग 70 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
प्राचार्य महोदय व अन्य शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्गों ने स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा एन एस एस इकाई को बधाई दी।