
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग के बच्चों मनाया शिक्षक दिवस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 सितम्बर) राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता एस एम सी प्रधान बंती तनवर ने की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

विद्यालय के गणित के अध्यापक श्री यशपाल वर्मा ने अभिभावको और एस एम सी सदस्यो को स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया और मुख्याध्यापिका मनोरमा ने उन सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की ।

अविभावको को बच्चो के एस ए -1 तक के परीक्षा परिणाम भी सांझा किए गए। उसके बाद अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस मौके पर 10वी कक्षा की छात्रा पूनम ने डा सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का मंच संचालन 9वीं कक्षा के छात्र हितेश तनवार ने किया। इस अवसर पर एस एम सी के सदस्य, अभिभावकगण व विद्यालय की मुख्याध्यापिका, मनोरमा चढ्ढा सभी अध्यापक, वार्ड पंच सदस्य श्याम लाल चौधरी, अध्यापक भूपेंद्र शास्त्री,जय प्रकाश,पवन कुमार अतिबाला और प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।