
राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी ने मनाया पृथ्वी दिवस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 अप्रैल) राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी में पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में गांधी सदन की अदिति शर्मा ने प्रथम स्थान व टैगोर सदन की प्रज्ञा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


इसके अलावा नारा लेखन में गांधी सदन की तमन्ना ने प्रथम स्थान व सुभाष सदन की पलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई सदन की अंजली ने प्रथम स्थान व संजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक मनोज कुमार ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने विचार रखे ।