
राजकीय उच्च विद्यालय कोटली में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21 जून) राजकीय उच्च विद्यालय कोटली में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया! इस उपलक्ष्य पर मुख्य अध्यापिका मीना कुमारी एवं सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे ।
इस मौके पर शारीरिक शिक्षक गुलाब सिंह ठाकुर ने बच्चों को योग के महत्व में जानकारी प्रदान की इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के आसान करवाएं ।

इस अवसर पर बच्चों ने योग के साथ चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें भावेश प्रथम रहा
इसके अलावा इको क्लब प्रभारी उषा देवी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन योगासन करने से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा हमारी मांसपेशियां रक्त वाहिनी एवं हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं। उन्होने बताया कि योग से हमारा मन शांत रहता हैं।

उन्होने बच्चों से प्रतिदिन योग करना आवाहन किया। उन्होने बताया कि योग से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है