
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (28अगस्त )भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इन दिनों हिमाचल दौरे पर है। इस दौरान वह आज (शनिवार) सोलन पहुंचे। सोलन सब्जी मंडी पहुंचने पर किसान नेता के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान किसान नेता के समर्थन में नारेबाजी की जा रही थी और इसी बीच मंडी के आढ़तीयों ने किसान नेता का विरोध किया। समर्थन में नारेबाजी के बीच एक आवाज गूंज उठी कि “ऐसे नारे हिमाचल में नहीं चलेंगे ऐसे नारे लगाने हैं तो दिल्ली चले जाओ”

आढ़तीयों ने कहा कि किसान पहले ही परेशान है और राकेश टिकैत यहां आकर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इस तरह की नारेबाजी सब्जी मंडी नहीं चलेगी।इस दौरान राकेश टिकैत की सुरक्षाकर्मियों और सब्जी मंडी के आढ़तीयों के बीच धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। विरोध की गूंज अब राकेश टिकैत के कानों तक पहुंची तो उसने विरोध करने वाले व्यक्ति को अपने पास बुलाया और कहा कि हिमाचल किसी के बाप का नहीं है हमारा जहां मन होगा वह नारे लगाएंगे। इसका तुरंत जवाब देते हुए विरोध करने वाले व्यक्ति ने कह डाला कि हिमाचल आप के बाप का नहीं है। और इस पर राकेश टिकैत भड़क उठे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने माहौल को शांत करवाया।
राकेश टिकैत ने कहा की हिमाचल के किसान मेरे साथ है। लेकिन जो लोग नहीं चाहते कि किसानों का भला हो वह इस प्रकार का माहौल को खराब कर रहे हैं।
