
राउपा बातल के विधार्थी चारु और नमन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 जून) राजकीय उच्च विद्यालय बातल के दो विद्यार्थियों चारवी शर्मा और नमन शर्मा ने यूको बैंक और आर बी आई के सौजन्य से “वित्तीय साक्षरता ” पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जिला सोलन में प्रथम स्थान अर्जित किया है।
विद्यालय अध्यापक अखिलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर में आयोजित की गई जिसमे जिले के पांच ब्लॉक से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रथम स्थान अर्जित किया ।आयोजकों की ओर से बच्चों को ट्रॉफी 10 हज़ार की राशि दी गई।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात शिमला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह बच्चे सोलन जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे
उधर सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर बच्चों और इनके साथ अध्यापक देवेश कुमार को विद्यालय परिवार की ओर से समान्नित किया गयाI
इस अवसर पर पंकज शर्मा, राजेश कुमार, अखिलेश शर्मा हेमकिरण भार्गव, गीता शर्मा, नीरज शर्मा, मीना शर्मा,रविकांत शर्मा, कैलाश चंद आदि उपस्थित रहे I