
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 जनवरी)राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के 11वीं कक्षा के छात्र चिराग शर्मा द्वारा बनाये गए मॉडल का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ है ।
जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापक चंद्रमणी महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर मे हुआ । इस प्रतियोगिता मे प्रदेश मे सम्पन्न विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ से चयनित लगभग 65 मेधावी छात्रों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया था । जिसमे 11 वीं कक्षा के छात्र चिराग शर्मा का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ है ।
चिराग की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने चिराग एवं उसके मॉडल विशेषज्ञ अध्यापक अर्चना, ललित ठाकुर, कैलाश शर्मा सहित माता पिता एवं विद्यालय परिवार भूमती को हार्दिक बधाई दी है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का चयन होना भूमती क्षेत्र तथा जिला सोलन के लिए गर्व की बात है ।
