
रविवार को होगा सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (07 जनवरी) सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार का रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा । रविवार सुबह 10:30 बजे करीब आधा दर्जन मंत्रियों को राजभवन शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शपथ दिलाएंगे । शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार शाम को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे से शिमला लौट आए हैं वहीं कांग्रेस के सभी विधायक भी धर्मशाला से शिमला पहुंच गए हैं । जानकारी के अनुसार हर्षवर्धन चौहान , धनीराम शांडिल , राजेश धर्माणी , चंद्र कुमार , सुंदर ठाकुर , जगत सिंह नेगी , अनिरुद्ध सिंह का मंत्री बनना लगभग तय है ।

इसके अलावा रोहित ठाकुर , मोहन लाल ब्राक्टा , सुधीर शर्मा , राजेंद्र राणा , विक्रमादित्य सिंह , संजय रत्न , रघुवीर सिंह बाली के नाम भी आगे हैं । बता दें कि दिल्ली से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हाईकमान को मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी गई है । हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा ।
