रविवार को अर्की के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(10 मार्च) 12 मार्च को 33 के ० वी ० सब स्टेशन कुनिहार व भूमती के लाईन निर्माण और रख रखाव के चलते सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक शट डाउन लिया जाना है । जिसके कारण विद्युत उपमण्डल अर्की के अंतर्गत आने वाले 11 के ० वी अर्की लोकल , गलोग , शालाघाट , बातल , माँझू व आस पास के क्षेत्र में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सहायक अभियन्ता ई ० सचिन आर्या ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।
