
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

3 जून : बुद्धवार को हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने हिमकोफेड के चेयरमैन रत्न सिंह पाल दूरदराज की ग्राम पंचायत मांगल तथा बैरल पंहुचे। उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया तथा अवरुद्ध हुए मार्गो को जल्दी खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए जिस पर कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने का कार्य शुरु कर दिया है।
इसके अलावा उन्होंने जल शक्ति और राजस्व विभाग से भी आग्रह किया की सभी कार्यों को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर शुरू करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके उन्होंने कहा कि नुकसान का जायजा लिया जाए व तुरंत प्रभाव से नुकसान की भरपाई की जाए।

इस दौरान पंचायत प्रधान ललिता देवी,उपप्रधान अजीत सिंह सेन,पंचायत सदस्य इंद्रा देवी,विकास कपिल,नंद लाल,धनी राम चौहान,प्रताप,हेमराज,मस्त राम,सीता राम,शर्मिला,उर्मिला,चम्पा,राजकुमार,नदलाल,दितु राम,राजेन्द्र,बृज लाल,संत राम,दया नंद,चमन,लाल मन चौहान,धनी राम कपिल,पंचायत सचिव बैरल वंदना गुप्ता भी मौजूद रही।