
रत्न लाल लाल बने प्रधान तो रमेश कुमार को महासचिव की जिम्मेदारी ! राजकीय सी०एंड०वी० अध्यापक संघ धुंदन खंड के चुनाव सम्पन्न!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 मार्च ) राजकीय क्लासिकल एवं वर्नाकुलर संघ, खंड धुंदन के चुनाव जिला अध्यक्ष जीतराम रघुवंशी, चुनाव प्रभारी हेमंत पाठक (पी.ई.टी.), मनोज कुमार (डी०एम०) की अध्यक्षता में करवाये गए।
सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया, जिसके प्रधान कृष्णकांत गौतम ( डी०एम०) थे।

इस दौरान संघ के पिछले लेखे-जोखे पर चर्चा की गई, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया।
इस चुनाव में रत्न लाल (डी.एम.) को खंड कार्यकारिणी का नया प्रधान चुना गया। इसके अलावा महिला विंग की प्रधान भीमा देवी (पी०ई०टी०) को चुना गया। कार्यकारिणी में नरेश कुमार (पी०ई०टी०) को वरिष्ठ उप-प्रधान, रमेश कुमार (डी०एम०) को महासचिव, चमन लाल (पी०ई०टी०) को वित्त सचिव, शशिपाल (डी०एम०) को प्रैस सचिव चुना गया।
