
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो( 26 सितंबर) दी कुर्गन लैंड लूसर सोसाइटी मांगू के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से रतन चंद भट्टी को प्रधान पद के लिए चुना गया वहीं मदनलाल को उपप्रधान चुना गया। इसी कड़ी में दिलीप कुमार को कोषाध्यक्ष तथा जितेंद्र कुमार को जनरल सचिव का पद के लिए चुना गया।
महासचिव कुलदीप पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी में कुल 5 वार्ड बनाए गए थे जिसमें वार्ड नंबर 1 से रतन चंद ,वार्ड नंबर 2 से जितेंद्र कुमार ,वार्ड नंबर 3 से दिलीप कुमार, वार्ड नंबर 4 से मदन लाल तथा वार्ड नंबर 5 से कर्मचंद विजय घोषित हुए। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी ट्रांसपोर्टरों के हितों के लिए सदैव ही कार्य करेगी।

.
