
17 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
सोमवार को ग्राम पंचायत नवगांव के युवा जागृति क्लब नवगांव द्वारा सेनिटाइज किया गया ।इस दौरान गांव के पूर्व उपप्रधान कमल ठाकुर ने क्लब को सेनिटाइजर भेंट किया।
जानकारी देते हुए युवा जागृति क्लब के उपप्रधान हरीश पंचडू ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा गांव चंबा व ठठाली गांव को सेनीटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्य दो दिनों के बाद अन्य गांव में घर घर जाकर सेनीटाइज करेंगे।
इसके साथ ही सेनिटाइज के दौरान लोगों को कोरोना के बारे में भी जागरूक कर रहे है।
इस मौके पर युवा जागृति क्लब के उपप्रधान हरीश पंचडू, कुशल ठाकुर,विशाल,छोटू सहित युवा जागृति क्लब नवगांव के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
