युवक मंडल घ्याणा के युवाओं ने किया पौधरोपण

युवक मंडल घ्याणा के युवाओं ने किया पौधरोपण

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो(16 अगस्त)ग्राम पंचायत पलोग के गाँव शीलढू के प्रकाश चन्द शर्मा ने शनिवार को युवक मंडल घ्याणा के युवाओं को सहजन ,शमी, आम, जामुन ,उमरो पपलाखो, आक पथरचट बेलपत्र के पौधे बांटे तथा युवाओ के साथ खेल मैदान घ्याणा व मन्दिर परिसर के आसपास पोधारोपण भी किया। युवक मण्डल के प्रधान भारतेंदु शर्मा ने बताया कि वह प्रति वर्ष  बरसात के मौसम मे पोधारोपन करते है, व  लगाये पौधों का रख रखाव करते है।

 

इस अवसर पर विशाल शर्मा ,मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा , यशवंत शर्मा,सूर्यांश एवं पियूष आदि मौजूद रहे। 

बता दें समाज सेवी प्रकाश प्रकाश चन्द शर्मा हर वर्ष  फल दार तथा औषधीय पौधों के अलावा  विभिन्न प्रकार की प्रजातियों  के पौधों की नर्सरी तैयार करते हैं और क्षेत्र के लोगों को निशुल्क पौधे वितरित करते हैं। यही नहीं समाज सेवी हर वर्ष क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पोधारोपण कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!