
बाघल टाइम्स नेटवर्क
लंबागांव के दंसलू गांव में बीते मंगलवार देर शाम एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अरुण कुमार उम्र करीब 27 साल पुत्र मिलाप चंद गांव दंसलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक बद्दी में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही घर आया हुआ था। बताया जा रहा है युवक बीमार रहने के कारण तनावग्रस्त रहता था
जानकारी के अनुसार आत्महत्या के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। जब मृतक की मां घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो अरुण ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बीडी भाटिया ने की है ।

.
