मोती सिंह ने संभाला एसएचओ कुनिहार का कार्यभार।
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (04 जुलाई) कुनिहार थाना में मोती सिंह ने एसएचओ का कार्यभार संभाल लिया है। बीते सात वर्षों तक दाडलाघाट थाने में अपनी सेवाएं दे चुके मोती सिंह ने नशे के अवैध कारोबारियों को न केवल सलाखों के पीछे धकेला है बल्कि दाडलाघाट जैसे क्षेत्र में ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुधारने में अहम योगदान दिया है।
पदभार संभालने के बाद एएसएचओ मोती सिंह ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से नशा माफिया की कमर तोड़ी जाएगी, वहीं सुरक्षा को लेकर रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी तथा ट्रैफिक व्यवस्था में और भी सुधार लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। कहा कि इस अभियान को कुनिहार क्षेत्र में स्थानीय लोगों तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर और तेज किया जाएगा।
