मुख्यमन्त्री ने बुधवार को अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों को सुबह 10 बजे आने को कहा


बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो( 08 फरवरी)   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार नौ फरवरी को अचानक कैबिनेट बैठक बुला ली है। उन्होंने सभी मंत्रियों को सुबह 10 बजे शिमला बुला लिया है। दस बजे के बाद यह बैठक राज्य सचिवालय में होगी। ठेकेदारों की हड़ताल से चरमराई व्यवस्था को इसका कारण है।

उधर, हिमाचल ठेकेदार यूनियन की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन जारी रही। जिला स्तर पर अधिशाषी अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई।

बताया जा रहा है कि 11 मंत्रियों में से 8 शिमला से बाहर थे। सुरेश भारद्वाज, डॉ. रामलाल मारकंडा और डॉ. राजीव सैजल शिमला में ही हैं। मंगलवार शाम को विधि एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सलाहकार त्रिलोक जमवाल, महाधिवक्ता अशोक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति, पूर्व मंत्री राजीव बिंदल और विधि विभाग के अधिकारियों के साथ भी ठेकेदारों के मसले पर सीएम ने बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!