मुख्यमन्त्री आवास के समीप एक मकान में लगी आग से लाखों का नुकसान, बाल बाल बचा दूसरा भवन
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (12 फरवरी) रविवार सुबह करीब 5 बजे (आज) राजधानी शिमला में मुख्यमन्त्री आवास यानी ओक ओवर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक पुरानी इमारत में अचानक आग लग गई। जिसके चलते पूरी बिल्डिंग जलकर राख़ हो गई। दमकल विभाग और पुलिस टीम की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बिल्डिंग खाली थी उसमें कोई नही रहता था। दमकल विभाग और पुलिस टीम ने समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इससे साथ लगते एस्टेट के अन्य भवनों को भी सुरक्षित बचा लिया गया।
थाना प्रभारी ममता रघुवंशी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम पता लगाएगी की घटना के समय कोई अंदर तो नहीं था और आग किस कारण लगी।
