मुख्यमंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में 234.24 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उदघाटन किए व आधारशिलाएं रखीं

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (08 अप्रैल)मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में 234.24 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने नागनी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुलह खंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक बार में ही 234 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाए व शिलान्यास किए गए है। 

उन्होंने 78.36 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाओं के उद्घाटन किए, जिसमें 1.97 करोड़ रुपये लागत की मंगेहड़-पीरा सड़क, 1.03 करोड़ रुपये लागत की भवरवा-हेंजा सड़क, 2.05 करोड़ रुपये लागत की डुहक-गरठूं सड़क, 2.19 करोड़ रुपये लागत की थुरल-भट्टी-लाहड़-पंघ सड़क शामिल हैं। 2.51 रुपये लागत की भवारना-थंडोल सड़क, 10.93 करोड़ रुपये की धीरा-देवी टिल्ला सड़क, 3.68 करोड़ रुपये लागत की फरेड़-थंबा सड़क, 9.45 करोड़ रुपये की थुरल-चल्लाह सड़क, 1.09 करोड़ रुपये लागत की ठन्डोल से ठन्डोल वाया श्रीलंका सड़क, 3.17 करोड़ रुपये की सलोह-रायपुर सड़क, 4.52 करोड़ रुपये के सुलह-जज्जर-परौर सड़क पर न्यूगल खड्ड पुल, 2.06 करोड़ रुपये से मैंझा से अप्पर मेंझा सड़क, 2.72 करोड़ रुपये से टाहल खड्ड पर पुल, 2.16 करोड़ रुपये के सुकड़ खड्ड पर पुल, 1.62 करोड़ रुपये से पारला नाला पर पुल, 69 लाख रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना के निकट फुट ब्रिज, 5.18 करोड़ रुपये से महाराजा संसार चंद मेमोरियल कॉलेज थुरल का कला खंड, राजकीय डिग्री महाविद्यालय नौरा में 5.02 करोड़ रुपये के विज्ञान खंड, 2.33 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दैहण का अतिरिक्त खंड, 1.33 करोड़ रुपये का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवराना में विज्ञान खण्ड का अतिरिक्त भवन, 3.95 करोड़ रुपये की भदगवार, सिहोल, भवारना खास, अर्थ चंजेहर गांवों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 2.44 करोड़ रुपये की कुरल, सिहोटा और मरहून पंचायतों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.76 करोड़ रुपये की रौड़ा धट्टी और आसपास के गांवों के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 1.96 करोड़ रुपये उठाऊ सिंचाई योजना मरहूं, 1.36 करोड़ रुपये लिफ्ट सिंचाई योजना कुराल और 1.19 करोड़ रुपये उठाऊ सिंचाई योजना पुडवा शामिल हैं। 

 

मुख्यमंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में 155.86 करोड़ रुपये की 25 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें जय राम ठाकुर ने 30.37 करोड़ रुपये की सुलह में पॉलीटेक्निकल कॉलेज भवन, 1.21 करोड़ रुपये की लागत से थुरल में खण्ड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय भवन, 1.15 करोड़ रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरहूं के अतिरिक्त खण्ड, 1.15 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कियारवां का अतिरिक्त खण्ड, 11.79 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन रझूॅं, 3.38 करोड़ रुपये की लागत से मौल खड्ड पर पुल, 3.76 करोड़ रुपये की लागत से डुहक-टिकरी-राखा-धाबी सड़क, 6.71 करोड़ रुपये की लागत से टाहल खड्ड पर पुल, 6.02 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह में आधुनिक पुस्तकालय भवन, 8.50 करोड़ रुपये की लागत से मिनी फॉरेंसिक लैब डरोह, 12.32 करोड़ रुपये की बहुद्देशीय आउटडोर स्टेडियम डरोह, डरोह में 3.84 करोड़ रुपये की लागत के सरकारी आवासों, 33.59 करोड़ रुपये लागत की कांगैण, थंबू और आसपास के गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना, 12.03 करोड़ रुपये लागत के थुरल-भरांता उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, 4.05 करोड़ रुपये की ननौण, ककरैन व पंतेहड़ पंचायतों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 3.95 करोड़ रुपये की झरेट, रझूूॅं, परौर खरोट जलापूर्ति वितरण योजना, 1.52 करोड़ रुपये लागत की रोड़ा पंचायत के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 96 लाख रुपये की पटबोग और लिंझां के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 85 लाख रुपये की जंगैहड़, मैले और मूण्डी खास के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 2.60 करोड़ रुपये की लागत से घनेटा पंचायत के लिए का बाढ़ नियंत्रण कार्य, 1.61 करोड़ रुपये की लागत की खैरा उठाऊ सिंचाई योजना, 1.41 करोड़ रुपये की कठूल ग्रेविटी सिंचाई योजना, 1.27 करोड़ रुपये की बटुल ग्रेविटी सिंचाई योजना, 92 लाख रुपये की सनहूं उठाऊ सिंचाई योजना और 90 लाख रुपये की बुक ग्रेविटी सिंचाई योजना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!