मुख्यमंत्री ने केन्द्र का 6 आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत करने पर केन्द्र का किया आभार ।

4 May 2021

बाघल टाइम्स 

शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का हिमाचल प्रदेश को 6 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया है। इन आॅक्सीजन प्लांट को नागरिक अस्पताल पालमपुर, क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी, शिमला जिले के नागरिक अस्पताल रोहड़ू व खनेरी, डाॅ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नाहन और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इन स्वास्थ्य संस्थानों में 1400 बिस्तरों को आॅक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए केन्द्र सरकार ने पूर्व में सात आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं, जिन्हें धर्मशाला, मण्डी, शिमला, चम्बा, नाहन, हमीरपुर और टांडा में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला, मण्डी और शिमला प्लांट में आॅक्सीजन उत्पादन आरम्भ हो चुका है, जबकि शेष प्लांट शीघ्र ही कार्यशील बना दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी 13 आॅक्सीजन प्लांट कार्यशील होने से न केवल प्रदेश में पर्याप्त आॅक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होगी बल्कि हिमाचल प्रदेश आॅक्सीजन सरप्लस राज्य भी बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!