बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो(14नबम्बर) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में करीब 162 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। इस दौरान उन्होंने सीएम ने कहा कि उन्होंने द्वेष की राजनीतिक को विराम लगाते हुए अपने पूरे कार्यकाल को आम जनता के लिए समर्पित किया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन सतीवाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भारी तादाद में मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नाहन के विधायक राजीव बिंदल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सुखराम भी मौजूद रहे। सतीवाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मैं आप सब लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन के इस दौरे में दो विधानसभा क्षेत्रों श्री रेणुका जी और नाहन में 325 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए। प्रदेश का ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है जहां सैकड़ों करोड़ों के विकास कार्य नहीं हो रहे हों। इसके बावजूद हमारे कुछ मित्र कहते हैं कि हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया। कोरोना के बावजूद हमने विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि डेढ़ साल पहले जो वर्चुअल माध्यम से हमने शिलान्यास किए थे वे आज उद्घाटन के लिए तैयार हैं।