मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 लाख से संवरेगी राहू – पलोग सड़क! संजय अवस्थी ने अधिकारीयों को दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 लाख से संवरेगी राहू – पलोग सड़क! संजय अवस्थी ने अधिकारीयों को दिए निर्देश 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो(25 जुलाई)पलोग राहू सड़क मार्ग अब मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया जाएगा। जिसके बाद क्षेत्र के सेंकड़ों लोगों को अर्की पहुँचने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। ग्राम सुधार सभा समिति पलोग के अध्यक्ष जिया लाल शर्मा तथा पूर्व उपप्रधान धर्मपाल कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने के विधायक संजय अवस्थी से मिला था जिसके बाद विधायक संजय अवस्थी ने उक्त सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाने के अधिकारी को निर्देश दिए। हालांकि इससे पूर्व भी विभिन्न संस्थाए तथा क्षेत्र के कई ग्रामीण उक्त सड़क मार्ग की दुरस्ती को लेकर विद्यायक से मिल चुके हैं! 

 

बता दें  9 किलोमीटर  बनी बथालंग से वाया जयावडा़  पलोग सड़क का निर्माण हुए करीब 25 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अर्की तक सड़क मार्ग बस योग्य नहीं बन सका। हालांकि सड़क मार्ग में ड़ंगे पुलियों का निर्माण भी हो चुका है लेकिन मौजुदा स्थिति में सड़क में ड़ंगे लगने बाकी हैं और निर्माण कार्य के बाद सड़क बस योग्य बन जाएगी। वहीं इस लिंक के जोड़ने से तीन पंचायत के दर्जनों किसानो तथा बागवानो को शिमला तथा अर्की आने जाने से इसका लाभ मिलेगा । 

 

उधर विधायक संजय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा जिसका प्रारूप तैयार कर लिया है उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 15 लाख का कार्य किया जाएगा जिसके बाद सड़क को पक्का किया जाएगा! उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जितने भी लिंक रोड हैं उन्हें जल्द ही मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना है ।

उन्होंने  अर्की हल्के के  लोगों से अपील की है कि लिंक रोड़ निर्माण को लेकर एन ओ सी विभाग को सौंप कर उन्हे सूचित करे ताकि रुका कार्य शुरू किया जा सके! 

वहीं सहायक अभियंता बलिराम कश्यप ने बताया कि सड़क मार्ग के करीब 15 लाख रूपये के एस्टीमेट बनाकर भेज दिए हैं जल्द ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!