
मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से जल्द मिलेगा शारीरिक शिक्षक संघ : भस्करानंद
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 जनवरी)शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की समस्त कार्यकारिणी माननीय उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती है जिन्होंने बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ की विभिन्न मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुना एवं यथाशीघ्र इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रैस के नाम एक ब्यान जारी करते हुए शारीरिक शिक्षक संघ सोलन के अध्यक्ष भास्करानंद ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे शारीरिक शिक्षकों के हजारों पदों को बैच वाइज एवं कमीशन के माध्यम से भरने की मांग की जायेगी , जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को मिलकर अपना मांग पत्र सौंपकर खाली पड़े पदों को यथाशीघ्र भरने की प्रक्रिया को शुरू करवाने का निवेदन करेगा।

उन्होंने प्रदेश सरकार से उम्मीद जताई है कि जिन विद्यालयों में 100 छात्रों से कम की संख्या रहेगी वहां पर भी शारीरिक शिक्षक के पदों को सृजित करते हुए उन्हें यथाशीघ्र भरा जाएगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा ग्रामीण क्षेत्रों से भी विश्व पटल पर सरकारी विद्यालयों के छात्र – छात्राएं हिमाचल प्रदेश के नाम को गौरवान्वित कर सकें।
