
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (29दिसंबर) मिल्क फेड ने आज मंडी , कुल्लू और शिमला जिलों के 937 दुग्ध उत्पादकों को अच्छी गुणवत्ता का दुध देने व मिल्क फेड से जुड़े रहने के लिये 2000-2000 रूपये प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खातों मे हास्तांतारित किये। मिल्क फेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने प्रसंग मुख्यालय से एक क्लिक से ये राशि उत्पादको के बैंक खातों मे हास्तांतारित की।
मंडी जिला से 354 व शिमला, कुल्लू जिलों से 583 उत्पादको को उनकी गुणवत्ता के आधार पर ये राशि दी गई। साथ ही मंडी जिला के 255 व शिमला जिला के 250उत्पादकों को 5 लीटर क्षमता वाली स्टील की बल्टियाँ भी दी जाएगी। इससे उत्पादकों को मिल्क फेड से जुड़े रहने व अच्छी गुणवत्ता वाला दूध पैदा करने के लिये प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर प्रबंध निर्देशक भूपेंद्र कुमार अत्री, व निर्देशक मंडल के सभी सदस्य भी मौजूद थे।

.
