
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (31सितंबर) मानव कल्याण समिति अर्की की विशेष बैठक समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में समिति द्वारा 28 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई । डॉ शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष समारोह में जाने माने साहित्यिक आलोचक डॉक्टर हेम राज कौशिक व राष्ट्रपति पदक प्राप्त सेवा निवृत पुलिस इंस्पेक्टर उमा दत्त के साथ बातल गांव के समाजसेवी दिनेश शर्मा जो कि लोक निर्माण विभाग से सेवा निवृत हुए हैं को भी सम्मानित किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि सम्मानित किए जाने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची को जल्द ही अन्तिम रूप देकर उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा । बैठक में नेत्रदान के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा हुई । इस मौके पर सोहन लाल शर्मा , सी ० डी ० बंसल , डा ० , प्रकाशचंद शर्मा , नागेश भारद्वाज व रोहित शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
