
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07अगस्त) मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा की गई समिति सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वप्रथम आईटीआई अर्की में इस वर्ष दो नए ट्रेड प्रस्तावित थे जोकि संस्थागत कमियों के चलते शुरू नहीं हो पाए इसके अलावा इस संस्थान में अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाना है लेकिन निर्माण स्थल तक सड़क का न होना चिंता का विषय है ।

बैठक में उपमंडल स्तर के पशु चिकित्सालय में भी शल्य चिकित्सा व प्रयोगशाला सुविधा का आभाव पर चिंता प्रकट की गई। समिति द्वारा सरकार से मांग की गई इन कमियों को दूर करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए ।
इसके समिति के संस्थापक डॉक्टर संत लाल शर्मा ने बताया कि बैठक के पश्चात सदस्यों ने मांझू सड़क के किनारे हरड़, भेड़ा, आंवला, पीपल, दरेक, शहतूत आदि किस्मों के लगभग चालीस पौधे रोपित किए। शर्मा ने कहा कि समिति इन पौधों की पूरी देखरेख करेगी। उन्होंने पौधारोपण में सहयोग के लिए वन विभाग की सराहना की है।

इस अवसर पर प्रकाश चंद, सी डी बंसल, रोशन लाल वर्मा, देवेन्द्र पाल, ओ पी शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता व् रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।