
मानव कल्याण समिति ने जल संकट और वनों में लगी आग पर जताई गहरी चिंता
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जून)मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सदस्यों ने भीषण गर्मी के दौरान क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट व वनों में लगी आग पर गहरी चिंता प्रकट की। ज्ञात हो कि अर्की तहसील के कई भागों में मुश्किल से सप्ताह में केवल एक दिन ही पानी की आपूर्ति हो पा रही है। मनुष्यों के साथ साथ जीव जंतुओं को भी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहु गांव में स्थित पोखर में पानी के आभाव में मर रही मछलियों को बचाने के लिए समिति द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी डलवाया गया है।

समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने सरकार से अनुरोध किया है कि प्रति वर्ष होने वाली पानी की कमी व वनों में आग से निपटने के लिए दूरगामी नीति बनाई जाए।
बैठक में मनोहर लाल शर्मा, देवेंद्र पाल, प्रेम सिंह चौहान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रकाश चंद व रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।