
बाघल टाइम्स नेटवर्क
09नवम्बर/ हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने स्व संज्ञान लेते हुए शिमला के डाउनडेल में पांच साल के बच्चे के प्रथम दृष्टया तेंदुए के हमले से मारे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक शिमला, उप अरण्यपाल वन्य प्राणी और डीएफओ वन्य प्राणी शिमला शहर को नोटिस जारी किया है। सभी से हलफनामे पर जवाब तलब किया गया है। राज्य मानवाधिकार आयोग में नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से भी हलफनामे के साथ फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट तलब की गई है। बता दें बीते 4 नवंबर दिवाली की रात तेंदुआ एक बच्चे को उठा ले गया था । जिसके अवशेष रामनगर जंगल में नाले के पास मिले थे। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने स्व संज्ञान लेते हुए शिमला के डाउनडेल में पांच साल के बच्चे के प्रथम दृष्टया तेंदुए के हमले से मारे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक शिमला, उप अरण्यपाल वन्य प्राणी और डीएफओ वन्य प्राणी शिमला शहर को नोटिस जारी किया है।

सभी से हलफनामे पर जवाब तलब किया गया है। राज्य मानवाधिकार आयोग में नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से भी हलफनामे के साथ फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट तलब की गई है।
