मांगल क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जल्द मिले मुआवजा : राजेन्द्र ठाकुर

image

बाघल टाइम्स

अर्की

3 जून : विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगल और बैरल की दो पंचायतों मे पिछले कल भारी बारिश से नुकसान हुआ है लोगो के रिहायशी मकान,पशुशाला ,रास्ते , सड़के ,पेयजल पाइप लाइनें , बिजली के खंबे आदि बाढ की चपेट में आए है वहीं कुछ गाडियां मलबे में दबने से भारी नुक़सान हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन तुरंत मुआयना कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजे का प्रावधान करें ।
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संयुक्त बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि बुद्ववार को भारी बारिश के कारण इस प्राकृतिक आपदा से लोग डरे सहमे हुए हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन से लोगों के नुकसान का सही आकलन करके तुरंत प्रभावित लोगो को उचित मुआवजा देने की मांग की है। तथा बाढ से बिजली, पानी, सड़कों का जो नुकसान हुआ है उसे यथा शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!