
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(1 जुलाई )दूरदराज की ग्राम पंचायत मांगल,बागा (करोग) के छोटे एवं सीमांत किसानों को राज्य परियोजना कार्यान्वन्यन इकाई द्वारा एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पदम श्री सुभाष पालेकर जीरो बजट प्राकृतिक खेती के जनक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर आदि ने ऑनलाइन के माध्यम से प्रांत के किसानों व बागवानों को प्राकृतिक विधि से खेती-बाड़ी करने के लिए प्रेरित किया।मांगल व बागा (करोग) पंचायतों में मास्टर ट्रेनर मस्तराम,मांगल पंचायत प्रधान उर्मिला देवी,उपप्रधान सीताराम,बागा करोग की प्रधान सुरेंद्रा देवी,उप प्रधान श्यामलाल चौहान,बीडीसी सदस्य वनिता देवी व दोनों पंचायतों के लगभग 20-20 किसानों ने प्राकृतिक खेती के बारे में ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग लिया।
