
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (20जुलाई) मंगलवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारी किशोरी भारद्वाज की अध्यक्षता में मनलोग बड़ोग में पौधा रोपण किया गया। वरिष्ठ पर्यवेक्षक ने जामुन का पौधा रोप कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान वन रक्षक खुशबू व स्वाति शर्मा के साथ महिला मंडल बड़ोग मनलोग और महिला मंडल खालसा की लगभग 30 महिलाओं व स्थानीय लोगों ने खैंर ,दाडू, पाजा, बिउन्स आदि स्थानीय प्रजातियों के लगभग 100 पौधे रोपित किए।महिला मंडल मनलोग बड़ोग व खालसा की प्रधान सुनीता शर्मा और मीरा ने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि पौधरोपण से जहां पर्यावरण सरक्षण तो होता ही है साथ ही ग्रामीण लोगों को अपने मवेशियों के लिए हरा चारा व सहित घरो में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की भी आपूर्ति होती है ।
इसके पश्चात वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने बाडीधार में भी पंचायत प्रतिनिधयों और वन रक्षकों के साथ मिलकर चिनार के पौधे रोपे।
