
16 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
महिला मंडल ग्याणा की प्रधान यशु ठाकुर की अध्यक्षता में गांव ग्याणा में घर घर जाकर सेनिटाइज किया गया।इस दौरान स्लोगनों व चित्रों के माध्यम के अलावा पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि गांव ग्याणा के लोग जागरूक होने के साथ इस महामारी से भी दूर है,वही गांव गयाणा में फिलहाल कोई भी कोरोना का मामला सामने नही आया है बावजूद इसके भी गांव ग्याणा में साप्ताहिक सेनिटाइज किया जाएगा । इस दौरान महिला मंडल के सदस्यों द्वारा गांव के सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि मास्क को सही तरीके से लगाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करके अपने गांव व अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार से बचाया जा सकता है।इस अवसर पर महिला मंडल ग्याणा की प्रधान यशु ठाकुर ,सोनिया ,प्रभादेवी ,मीरा , शीला ,द्रोपती वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।