
महिला कर्मचारियों ने हाथों में मेहंदी से ओपीएस लिख, सरकार से उठाई मांग
बाघल टाइम्स नेटवर्क
प्रदेश की महिला कर्मचारियों ने करवाचौथ पर्व पर हाथों में मेहंदी रचाकर सरकार से ओल्ड पेंशन की मांग उठाई है। महिला कर्मियों ने हाथों में मेहंदी से वोट फॉर ओपीएस लिखकर मांग भी उठाई और करवाचौथ पर्व भी मनाया। एन पी एस की प्रदेश अध्यक्ष सुनेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता चौहान, महासचिव ज्योतिका मेहरा, संगठन सचिव पूजा सभ्रवाल, उपाध्यक्ष मोनिका राणा और सोशल मीडिया इंचार्ज अलका ने कहा कि उन्हें सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता से पहले प्रदेश सरकार इसकी घोषणा नहीं करती है तो सभी कर्मचारी वोट फॉर ओपीएस अभियान के तहत चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे।