
25 March 2021
बाघल टाइम्स
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव दयोठी में महिला मंडल कोटला नुम्हाला (दयोठी) के द्वारा महिलाओं के लिए निजी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल की उप प्रधान जयंती शुक्ल व आशा वर्कर अनिता ने की।इस दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने निजी स्वछता ना रखने से होने वाली बीमारियों के बारे में जैसे रसौली बच्चे ना होने जैसी कई बीमारीयों की जानकारी दी गई।इस मौके पर आशा वर्कर रीना ठाकुर,प्रेमा,निशा,संगीता,सरिता,मीरा गौतम,कांता कपिल,भावना गौतम,वंदना शर्मा,तरुणा शुक्ला,सुनीता गौतम,मनोरमा शुक्ला,अनुकरणा,दीक्षा,सुमन गौतम,रोशनी गौतम,निशा गौतम सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
