
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

(26मई) कोरोना काल को केंद्र व राज्य सरकार ने पूंजीपतियों के लिए लूट के अवसर में तब्दील कर दिया है वहीं मौजूदा सरकार भी महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है। यह बात प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सीटू युनियन बागा के अध्यक्ष बलबीर चौहान ने कही।

उन्होने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 26 मई को पूरे देश में काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन बागा ने भी मजदूर साथियों के साथ अपनी अपनी साइटों पर कोविड नियमों का पालन करते हुए इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया।
कहा कि काले दिवस को मनाने का मुख्य कारण सरकार ने जो मजदूरों को 44 श्रम कानूनों को खत्म करके चार श्रम कानून बनाए हैं और किसानों को बर्बाद करने के लिए तीन कृषि कानूनों को जो थोपा जा रहा है इसके खिलाफ मजदूरों में भारी रोष है।
कोरोना काल को केंद्र व राज्य सरकार ने पूंजीपतियों के लिए लूट के अवसर में तब्दील कर दिया है तो प्रदेश सरकार महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है।सरकार ने आपदा के समय में मजदूरों तथा किसानों को कोई भी आर्थिक मदद नहीं कर रही है।जिससे मजदूरों व किसानों में भारी रोष है।
इस मौके पर यूनियन ,महासचिव बृजलाल ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार ,उपप्रधान गणपत राम ,बालक राम ,पवन कुमार ,तिलक राज ,केहर सिंह ,लालमन भाटिया,कमल दास,रूपलाल व वीर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।